बुलंदशहर में मौत का जाम: छापेमारी में अबतक आठ हुए गिरफ्तार

बुलंदशहर। थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से अब तक छह ग्रामीणों की मौत हो चुकी है जबकि 18 का उपचार चल रहा है। बीते 24 घंटे में पुलिस व आबकारी विभाग की चल रही संयुक्त छापेमारी में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही गांव में लाए गए जहरीली शराब के जखीरे की तलाश कराई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आठ पेटी अब भी गायब है। उस शराब को बरामद कराने या सूचना देने वाले के लिए एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। भाजपा विधायक विमला सौलंकी ने गांव पहुंच कर दुख प्रकट किया।

इनपर गिरी है गाज

गांव जीतगढ़ी में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से सतीश, कलुआ, रंजीत, पन्नालाल तथा सुखपाल की मौत हो गई थी। करीब 19 की हालत बिगड़ गई थी, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस मामले में इंस्पेक्टर सिकंदराबाद सहित चार पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था जबकि आबकारी विभाग के भी इंस्पेक्टर सहित चार और को भी सस्पेंड किया गया है। साथ ही आबकारी अधिकारी सहित तीन को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

पूछताछ में आरोपितों ने खोले राज

शनिवार सुबह मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार करवा रहे भगवत ने भी दम तोड़ दिया। एसएसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह 16 पेटी बेचने के लिए लाए थे। इनमें से आठ पेटी बरामद हो चुकी है जबकि अन्य शराब का पता नहीं है। वह शराब जहरीली है, इसलिए उसका बरामद होना जरूरी है। बाकायदा इसकी सूचना देने वाले को वह पांच हजार रुपये इनाम देंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here