बृजभूषण शरण की खुली धमकी, अयोध्या तो दूर यूपी में नहीं घुस पाएंगे राज ठाकरे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या तो दूर उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर नहीं घुसने दिया जाएगा। बृजभूषण ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या क्या, उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर नहीं घुसने दिया जाएगा, यह मेरा वादा है। यह मेरा नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तर भारतीयों का आंदोलन है।

पहला ऐसा आंदोलन जो न सत्ता पाने के लिए और न ही सत्ता उखाड़ने के लिए हो रहा है। इस आंदोलन में महाराष्ट्र के 90 प्रतिशत लोग हमारे साथ हैं। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, झारखंड समेत कई प्रदेशों से मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने गुरुनानक गोविंदधाम पर जाकर मत्था टेका और गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा महेन्द्र सिंह महाराज से आशीर्वाद लिया। बाबा ने भी राज ठाकरे के विरोध में पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि संतों ने खुलकर आशीर्वाद दिया है। मैं लगातार कई प्रदेशों का दौरा भी कर रहा हूं।

हिन्दुस्तान के कई ऐसे प्रांत हैं जहां राज ठाकरे पैर तक नहीं रख सकते हैं। वह बिना माफी मांगे अयोध्या आना भूल जाएं। अयोध्या पांच जून को पूरी तरह पैक हो चुकी है। उस दिन यहां सात लाख लोग जमा रहेंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में सांसद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाद में हैं लेकिन उससे पहले वे संत हैं। मेरा संबंध उनके गुरू अवैद्यनाथ से था जिनसे बराबर मुलाकात होती रहती थी। बृजभूषण शरण ने कहा कि राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में उत्तर भारतीयों के साथ महाराष्ट्र में बहुत ही दुर्व्यवहार किया गया। इससे लगभग अस्सी हजार उत्तर भारतीय प्रभावित हुए जिनमें महाराष्ट्र में खूब मारा-पीटा गया। उन्होंने कहा कि मनसे प्रमुख अगर संत धर्माचार्यों से भी माफी मांग लें तो उनको माफ कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here