–बुजुर्ग दम्पति की जमा पूंजी खर्च कराने के बाद दामाद व बेटी ने घर से दिया था निकाल
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में वृद्ध दम्पति के शव महाराजपुर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक के पास बन रहे तालाब खुदाई के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की। मौके से पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ साक्ष्यों को जुटाते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।
महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधि बाबा मंदिर के पास निर्माणाधीन तालाब में मंगलवार को बुजुर्ग दंपति का शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। दो मीटर की दूरी पर दोनों शवों की जानकारी पर ग्रामीणों को जामावड़ा लगा और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटना हत्या व आत्महत्या के बीच की गुत्थी देख पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरु की।
मृतकों के शरीर पर चोटें के निशान नहीं मिले। इस बीच मृतकों की पहचान सलेमपुर निवासी बुजुर्ग दम्पति बद्री कुशवाहा (65) व पत्नी शिव प्यारी (63) के रुप में हुई। शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने मृतक के बेटे अहिरवां हरजिंदर नगर थाना चकेरी में रहने वाले बेटे प्रेम कुशवाहा को बुलाया। बेटे को घटना की जानकारी पर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और वृद्ध मां—बाप का शव देख फफक कर रो पड़ा।
बेटी के घर से निकालने पर उठाया कदम
बेटे ने बताया कि माता—पिता कुछ दिन पूर्व बहन गुड्डन के यहां भदासा थाना महाराजपुर अंतर्गत में रहने गए थे। जहां माता—पिता के पास जो भी पैसा था वो बहन ने खर्च करा दिया। जमा पूंजी का पैसा खर्च कराने के बाद जीजा मंगली कुशवाहा व बहन ने मां—बाप को घर से 15 दिन पूर्व तिरस्कार कर निकाल दिया। इस बात से दोनों काफी टूट गए थे और परेशान रहने लगे थे। उसके बाद से ही दोनों आत्महत्या करने की बात कई बार बोल चुके थे। फॉरेंसिक टीम को मौके से जांच व पुलिस को बेटे के द्वारा बताई बातों के आधार पर बुजुर्ग दम्पति के जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने की बात समाने आ रही है।
दम्पति ने जहर खाकर दी जान
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने बताया कि महाराजपुर इलाके में निर्माणाधीन तालाब में बुजुर्ग दम्पति के शव मिले हैं। जांच में दोनों के जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। यह भी पता चला है कि मृतक बुजुर्ग अपनी बेटी के पास रहते थे और उसने उनकी जमा पूंजी खर्च करवा दी थी, इसको लेकर ही उनके द्वारा परेशान होकर ऐसा कदम उठाया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। मामले में बेटे की ओर से अगर तहरीर दी जाती है तो आगे की कार्यवाही की जा जाएगी।
Advertisement