नई दिल्ली. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो की सगाई की तैयारियां इन दिनों तेज़ी से चल रही हैं. आने वाली 27 नवम्बर को बख्तावर की सगाई महमूद चौधरी के साथ होने जा रही है.
पाकिस्तान के अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार बख्तावर भुट्टो के होने वाले शौहर अमेरिका के बिजनेसमैन यूनुस चौधरी के बेटे महमूद चौधरी हैं. सगाई पाकिस्तान में ही होगी.
सगाई समारोह के कार्ड छप गए हैं. कार्ड में मेहमानों से कहा गया है कि वह अपना कोविड टेस्ट करा लें और उसकी रिपोर्ट बिलावल हाउस भेज दें.
बख्तावर की सगाई के मौके पर ज़बरदस्त सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. मेहमानों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है. उनकी कोविड रिपोर्ट देखने के बाद ही सगाई स्थल पर जाने दिया जाएगा. मेहमानों को अपने मोबाइल फोन बाहर ही जमा करने होंगे. किसी को भी सगाई समारोह में तस्वीर खींचने की अनुमति नहीं होगी.