बेबस, लाचार लोगों को वाहन में शरण देने पर चालक की दरोगा ने की पिटाई

मीरजापुर। मड़िहान थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को डीसीएम चालक की इस कदर पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चालक का कसूर बस इतना था कि कुछ बेबस, लाचार सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को एक पुलिस अधिकारी के कहने पर वाहन में शरण दे दिया था।
मैनपुरी जनपद का निवासी डीसीएम चालक भुजबीर सिंह सोनीपत से रेलवे का सामान लादकर उड़ीसा जा रहा था। रास्ते में एक पुलिस अधिकारी ने वाहन को रोककर 14 लोगों को गाड़ी में बैठा दिया। जिन्हें लेकर वह मड़िहान के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान मड़िहान थाने पर तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार ने डीसीएम पर लोगों को बैठे देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गाड़ी का पीछा कर लिया। राजापुर पुलिया तक पहुंचते-पहुंचते वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया और डंडा निकाल वाहन चालक की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते चालक लहूलुहान होकर जमीन पर जा गिरा। दरोगा वाहन चालक को थाने पर ले गया।
लेकिन इसी बीच पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया कि वहां गंभीर हालत में देखते हुए पुलिस अधिकारी ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुचाया, जहां उसका इलाज कराया गया। हालांकि दर्द से कराह रहे चालक का दाहिना हाथ उठ नहीं रहा है। उसने घटना की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह से की है। लाचारी और बेबसी के साथ वह एक हाथ से ही वाहन को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here