नई दिल्ली। हर साल बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते हैं, लेकिन OnePlus स्मार्टफोन्स की बात ही अलग है। बात चाहे बेस्ट टेक्नोलॉजी की हो या फिर बेस्ट हार्डवेयर और डिस्प्ले की, इसने कभी भी यूजर्स को निराश नहीं किया है। यहां तक कि कीमत के मामले में भी इसने हर किसी को चौंकाया है। हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 8 सीरीज (OnePlus 8 Pro और OnePlus 8) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
भारत में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत
OnePlus 8 का 6GB+128GB वेरिएंट 41,999 रुपये है। वहीं इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की 44,999 रुपये है। जबकि 12GB+256GB वेरिएंट के लिए आपको 49,999 रुपये खर्च करने होंगे। बात करें OnePlus 8 Pro की तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। वहीं इस फोन के 12GB+256GB वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
कोई भी प्रोडक्ट बनाते समय ये भारतीय यूजर्स की पसंद-नापसंद और कीमत को जरूर ध्यान में रखते हैं। OnePlus 8 सीरीज की कीमत भारतीयों कि लिए इसलिए आकर्षक है, क्योंकि अमरीका के मुकाबले इस फोन की कीमत बहुत ही कम है। बता दें कि OnePlus 8 सीरीज को अमरीका में लॉन्च किया जा चुका है और वहां की कीमत से अगर इसकी तुलना करे तो करीब 10 से 15 हजार रुपये का अंतर दिखाता है।
5G कनेक्टिविटी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
जब भी किसी डिवाइस में नई टेक्नोलॉजी जोड़ी जाती है, तो उसकी कीमत जरूर बढ़ती है। लेकिन OnePlus 8 सीरीज की प्राइस रेंज को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है। OnePlus 8 सीरीज के दोनों फोनस 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इस कनेक्टिविटी से यूजर्स को स्पीड का शानदार अनुभव मिलेगा। यही नहीं, OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है, जो प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के लिए इंडस्ट्री का बेंचमार्क है। इससे यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इस तरह कहा जा सकता है कि नई टेक्नोलॉजी के बावजूद भी OnePlus ने कीमत के मामले में भारतीय यूजर्स का पूरा ख्याल रखा है।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 8 Pro चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है और इसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। इसमें में 4,510 mAh की बैटरी दी गई है जिसे WarpCharge 30T और WarpCharge 30 रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है। वहीं बात करें OnePlus 8 की तो ये तीन रियर कैमरों के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। इसमें 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है। दोनों फोन्स में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।