बैंकमित्र ने साथी के साथ मिलकर रची थी लूट की योजना, गिरफ्तार

मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई बैंक मित्र से 3.60 की लूट का एसपी क्राइम श्रीशचन्द्र एवं सीओ छाता ने पटाक्षेप करते हुए बैंक मित्र और उसके साथी को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूट की रकम के डेढ़ लाख रुपये, मोटरसाइकिल व वीओएस मशीन बरामद की है। 
 
एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि दो दिन पूर्व थाना कोसीकलां में सिंडीकेट बैंक के बैंकमित्र मदन मोहन से गुहेता दसविसा शेरगढ़ रोड पर दो बाइक सवारों ने तीन लाख 60 हजार बैग सहित लूट लिये थे। 
 
इसके खुलासे के लिए एसपी क्राइम एवं सीओ छाता को लगाया गया, जांच में पता चला कि बैंकमित्र पर काफी कर्जा हो गया था। बैंक मित्र मदन मोहन द्वारा अपने साथी सुमित के साथ मिलकर लूट की घटना का षडयंत्र रच डाला और फर्जी लूट की कहानी बनाते हुए मुकद्मा पंजीकृत करवा दिया। 
 
पुलिस टीम ने गुरुवार को ग्राम गुहेता सात विसा से मदन मोहन और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए लूट हुआ बैग व कैश मशीन दौताना बंबे की पटरी से तथा उसकी निशानदेही पर दोनों के घर से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here