नई दिल्ली। आज तक पर प्रभु चावला के साथ ‘सीधी बात’ में जब नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला से पूछा गया कि अब तो जम्मू-कश्मीर में 370 बहाल होने का कोई सवाल ही नहीं है तो इसके जवाब में अबदुल्ला ने कहा कि जहां तक बात है जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल होने की तो, अंग्रेज भी कहा करते थे कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूरज कभी नहीं झुक सकता, झुका या नहीं? तो फिर जम्मू-कश्मीर में 370 बहाल कैसे नहीं हो सकता है।
शो में जब प्रभु चावला ने फारूख अब्दुल्ला से पूछा कि कि अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य बनाया जा सकता है। इस पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आप यह बताइए कि केंद्र शासित प्रदेश राज्य बनते हैं कि राज्य केंद्र शासित प्रदेश बनते हैं। प्रभु चावला ने पूछा कि आप के खिलाफ भी केंद्र सरकार ने मामले दर्ज किए हैं? इसके जवाब में फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार भले ही मुझे जेल में रखे, फांसी दे या कब्र में उतार दे मैं डरने वाला नहीं हूं।
बता दें कि इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि उनके पास तृणमूल कांग्रेस के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए समय नहीं है। यही नहीं अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि रोहिंग्या संकट से निपटने के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के हिसाब से ही बर्ताव करना चाहिए।
दरअसल, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे बंगाल चुनाव में सीएम ममता के लिए प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा कि मेरे पास प्रचार करने के लिए समय नहीं है।इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सरकार जम्मू में रह रहे रोहिंग्या पर कार्रवाई कर रही है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि हमें पता है कि म्यांमार में क्या स्थिति है।
भारत यूएन चार्टर पर हस्ताक्षर कर चुका है और हमें उसके हिसाब से बर्ताव करना चाहिए और मानवीय आधार पर व्यवहार करना चाहिए।बता दें कि हाल ही में जम्मू में पुलिस ने 168 रोहिंग्या को जेल भेज दिया क्योंकि ये लोग गैर कानूनी तौर पर जम्मू में रह रहे थे। इससे पहले बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आरोप लगाया था कि वह जम्मू में रोहिंग्या को बसाने की कोशिश कर रही है।