मेरठ। किसान नेता राकेश टिकैत ने वोटिंग रुझान पर तंज कसते हुए कहा कि यहां बीजेपी वालों की वोट कोको लेकर भाग गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे काे हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर उन्होंने कहा कि उनके पक्ष के अधिवक्ता की आवाज आनालाइन हियरिंग में जज तक नहीं पहुंच पाई। कहा जमानत के विरुद्ध फिर से प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है।
मतदान रुझान पर उन्होंने कहा कि यह किसके पक्ष में हुआ 10 मार्च को पता चलेगा। बोले कि वह कैसे बता दें, वह ज्योतषि नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि अब परिणाम कुछ अलग ही रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में भाजपा पर हमला बोला। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी की वोट कोको लेकर चली गई। उनका कहने का तात्पर्य रहा कि बीजेपी को अब अधिक वोट नहीं मिल रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि कुद्दे कई हैं। जिनमें बच्चों की पढाई, बेरोजगारी, गांव तथा किसान के मुद्दे शामिल हैं।
ईवीएम काफी मात्रा में खराब हो रही है। इस सवाल पर कहा कि यह तो होती रहती हैं। राकेश टिकैत बोले कि सरकार को कैसे फायदा होगा। इस बात को देखा जाता है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पोलिंग हो जाए, यह बड़ी चीज है।
2013 का ट्रायल जहां हुआ था वे स्टेडियम तोड़ दिये
राकेश टिकैत ने कहा कि अब जनपद में पहले जैसी बात नहीं रही। उन्होंने 2013 के दंगों का जिक्र किये बिना कहा कि 2013 का जो ट्रायल हुआ था वह स्टेडियम तोड़ दिया गया। जहां 2013 का मैच हुआ था अब वह स्टेडियम बिलकुल टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब वे पुरानी बाते नहीं चलेंगी।