ब्रिटिश पीएम ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा-जल्द आएंगे भारत

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी हैं और जल्द ही भारत यात्रा कर दोनों देशों के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करने की बात कही है।

जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन मिलकर वैक्सीन निर्माण और वितरण कर मानवता के लिए लड़ रहे हैं। उन्हें लगता है कि दोनों देशों और विश्व के अन्य देशों के आपसी सहयोग से जल्द ही महामारी पर विजय पा ली जाएगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक प्रगाढ़ बनाएगी।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में विदेशी मेहमान के तौर पर शामिल होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के नए विकृत स्वरूप के उनके देश में फैलाव के चलते वह भारत यात्रा पर नहीं आ पाए। उनका अगले कुछ महीने में भारत आने का कार्यक्रम है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून में जी7 देशों की बैठक में शिरकत करने ब्रिटेन जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक राष्ट्र है और उनके हृदय के बेहद करीब है। वह इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ना चाहते थे लेकिन कोरोना के खिलाफ जारी संयुक्त लड़ाई के चलते ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कोरोना लोगों और परिवारों को एक-दूसरे से दूर रहने को मजबूर कर रहा है। भारत और ब्रिटेन के यही लोग दोनों देशों के बीच एक ‘लिविंग ब्रीज’ की भूमिका निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here