नई दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब 14-17 दिसम्बर के बीच भारत यात्रा पर आएंगे। यहां वह कोरोना और ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) के बाद भारत के साथ सहयोग के विषयों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार डोमिनिक राब मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। इसके अलावा उनका पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से भी मिलने का कार्यक्रम तय है। राब 17 दिसम्बर को कर्नाटक जाएंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार भारत और ब्रिटेन 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। इसके चलते नियमित तौर पर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग में लगातार वृद्धि हो रही है। विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रवासन जैसे क्षेत्रों में कोरोना और ब्रेक्जिट के बाद भारत के साथ सहयोग पर चर्चा करेंगे।