बड़गाम। बड़गाम जिले के अरिजल खानसैब क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष ओवर ग्राउंड वर्कर जहूर वानी सहित पांच ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। यह आतंकी ठिकाना आतंकियों की छिपने के लिए जहूर वानी की जमीन में सुरंग की तरह बनाया गया था।
शनिवार को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर बड़गाम जिले के अरिजल के खानसैब क्षेत्र में सेना की 53 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष ओवरग्राउंड वर्कर जहूर वानी को गिरफ्तार कर लिया। जहूर से कड़ी पूछताछ के बाद उसके बताए गए स्थान पर सुरक्षाबलों ने छापा मारा तो एक आतंकी ठिकाने का पता चला। वहां से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने उस आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है।
जांच के दौरान ही सुरक्षाबलों ने चार अन्य ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान यूनस मीर, असलम शेख, परवेज शेख तथा रेहमान लोन सभी निवासी खानसैब के रूप में की गई है। ये सभी ओजीडब्ल्यू आतंकियों को रहने की जगह, खाना, हथियार तथा अन्य मदद मुहिया करवाते थे। सभी पिछले कुछ महीनों से ही क्षेत्र में सक्रिय थे। सुरक्षाबलों द्वारा सभी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि कईं अहम खुलासे हो सकते हैं।