बहराइच । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पर इस बार ताला लगने जा रहा है। जनता ने इस बार भाजपा को हराने का मन बना लिया है।
भाजपा नेताओं की ओर से सपा पर राम और राम मंदिर पर गलत बयानी करने के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे भगवान तो आप हो और खुशी की बात है कि अब मीडिया संस्थान ने भाजपा का गाना बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी परिवार बहुत बड़ा है और जिनके परिवार ही नहीं हैं, वो इसकी अहमियत क्या जानें। किसने रोका है परिवार को टिकट देने से। अगर परिवार खराब है तो फिर भाजपा के नेता परिवार के लोगों को टिकट क्यों दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा अपने ही लोगों को निकाल रही है। हम भाजपा और बसपा के लोगों से अपील करते हैं कि वो भी इंडिया गठबंधन को वोट करें। मैं देख रहा हूं जो 400 पार का नारा दे रहे थे, आज जनता के बीच उनके खिलाफ जो नाराजगी है और जिस तरह से करोड़ों लोगों ने वोट डालकर भाजपा को संदेश दिया है, अब वो 400 पार का नारा भूल गए हैं।