भाजपा के प्रखर प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण, भर्ती

गुड़गांव। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट पॉजटिव नहीं आई है। बता दें कि आम से लेकर खास आदमी तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

संबित पात्रा बीजेपी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही साथ मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे एमबीबीएस के साथ-साथ मास्टर अॉफ सर्जरी (एमएस) भी हैं। 2003 में उन्होंने यूपीएससी की कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा उतीर्ण की थी और हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली में बतौर मेडिकल अॉफिसर ज्वाइन किया था। इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने। संबित पात्रा  मूलतः ओडिशा के रहने वाले है। उन्होंने 2019 में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्र से हार गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here