नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से ही गाय को लेकर राजनीति का दौर लगातार जारी है। विपक्षी पार्टियां सरकार पर गाय को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाती रहीं है। उल्लेखनीय है कि विपक्ष के कई नेता कह चुके हैं कि गाय बीजेपी के लिए सिर्फ वोट का साधन है लेकिन गायों की दुर्दशा दूर करने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह लोध ने गौरक्षा को लेकर अपनी ही पार्टी पर आरोप लगााया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी गौरक्षा करने में नाकाम रही है। इस्तीफे को लेकर टी राजा ने कहा मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा पहले आता है और राजनीति बाद में। बीजेपी के गौरक्षा में नाकाम रहने पर टी राजा लोध ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टी राज ने रविवार रात इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गौरक्षा को लेकर कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। टी राज राज्य के गोशमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके उन्होंने बताया कि मैंने अपना इस्तीफा पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण को भेज दिया है। गौरक्षा के लिए ही मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। मैंने इस मु्द्दे को कई बार सदन में उठाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया। टी राजा ने कहा कि मैं और गौरक्षकों की मेरी टीम सडक़ों पर उतरेगी और राज्य में गौहत्या पर रोक लगाएंगे। आपको बता दें कि गौ रक्षकों के समर्थन में योग गुरु रामदेव ने भी रविवार को बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि गौ रक्षक इसलिए सडक़ पर उतरते हैं क्योंकि पुलिस अपना काम सही से नहीं करती है। योग गुरु ने कहा था कि हमें उन लोगों के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए जो अपने यहां गायों को कटवाते हैं और उनका मांस बेचते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों की पहचान सरकार करे जो गौ तस्करी करते हैं।