नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। यादव ने वर्ष 2010 में आज ही के दिन पहली बार भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यादव ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। हालांकि यादव अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे।
उन्होंने अब तक भारत के लिए 75 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 106 विकेट हासिल किए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने के बाद यादव ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। यादव ने अब तक भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं और 30.47 की औसत के साथ 144 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने देश के लिए सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ विकेट हासिल किए हैं।
32 वर्षीय यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के बावजूद भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम में जगह बनाई हुई है। यादव लाल और सफेद गेंदों के साथ अपनी घातक स्विंगिंग क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं।
वह नियमित रूप से 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर की स्पीड के साथ गेंदबाजी करने में भी सक्षम है। यदि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 29 मार्च से शुरू होता तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेल रहे होते। हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।