कोलकाता: एजबस्टन में लांस क्लूसनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराशा में डूबा चेहरा शायद हर क्रिकेटप्रेमी को याद होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ के ठप्पे को मिटाने का होगा। दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी आस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी।
न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर भारत पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। अब सवाल है कि भारतीय फैंस किस टीम को दूसरे सेमीफाइनल में सपोर्ट करेंगे। रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय टीम कमाल कर रही है लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में कोई भी ऑस्ट्रेलिया से सामना करना नहीं चाहेगा।
5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पता है कि बड़े मुकाबले कैसे जीते जाते हैं। वह किसी भी परिस्थिति से मुकाबला अपने नाम कर सकते हैं, जैसे अफगानिस्तान के खिलाफ किया भी। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि साउथ अफ्रीका फाइनल में आए।
पचास ओवरों के विश्व कप में आस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है जिसने अब तक 12 में से पांच खिताब जीतेग हैं । इनमें से चार पिछले छह सत्र में मिले हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका नौ में से चार बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हारा है। इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में उसके पदार्पण विश्व कप में बारिश के नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण उसे सेमीफाइनल गंवाना पड़ा। वहीं 1999 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाई रहने के बाद खराब रनरेट के कारण उसे बाहर होना पड़ा।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस सीन एबोट, एशटन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा और मिशेल स्टार्क।