भारतीय बाजार में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च

नई दिल्ली। OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। नए स्मार्टफोन को लॉन्च करते ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus 7T Pro की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती कर दी है। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। आइए जानते हैं अब OnePlus 7T Pro की नई कीमत के बारे में।

OnePlus 7T Pro को भारतीय बाजार में पिछले साल 53,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत में आधिकारिक तौर पर 6,000 रुपये की  कटौती की गई है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus 7T Pro को अब 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमेारी दी गई है।

स्पष्ट कर दें कि अभी वेबसाइट पर केवल एड टू कार्ट का विकल्प दिया गया है, अभी यहां बाय नाउ का विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में यूजर्स फिलहाल OnePlus 7T Pro को केवल एड टू कार्ट में सेव कर सकते हैं और सेल शुरू होते ही इसे खरीद सकते हैं। देशभर में कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से फिलहाल फोन की सेल बंद है। यूजर्स को इसके लिए लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here