भारत की नजर सातवीं बार एशियन चैंपियन बनने पर, कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्ली। वुमेन एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीम भिड़ने के लिए तैयार है। भारत ने जहां सेमीफाइनल में थाईलैंड की टीम को आसानी से 74 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं श्रीलंका की टीम, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 1 रन से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया पास एकबार फिर से एशियन चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। बल्लेबाजी में जहां शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज लगातार कमाल कर रही हैं तो वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

jagran

टीम इंडिया यदि अपने प्रदर्शन को जारी रख पाती है तो उसे 7वीं बार यह खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। लीग स्टेज की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत से श्रीलंका टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

इस मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच में हमारे लिए अलग-अलग मैच विनर सामने आ रहे हैं जो टीम के लिए काफी अच्छा है। हमने यहां आने के बाद यही बात की थी कि हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहेंगे।

यदि आप भी भारत और श्रीलंका के बीच इस एशिया कप फाइनल का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

 

कब होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच 15 अक्टूबर, शनिवार को होगा।

कहां होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच का टॉस?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच का टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here