भारत ने दूसरा टी-20 जीता: आखिरी 10 ओवर में 109 रन जड़े, धवन- हार्दिक का धमाल

सिडनी। भारतीय टीम ने 3 टी-20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए।

Advertisement

टीम इंडिया 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीम के बीच 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पिछली 8 सीरीज में से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज जीती है, जबकि 3 ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीम के बीच पिछली 4 सीरीज में 1-1 से बराबरी का मामला रहा है। दो सीरीज ड्रॉ खेली गईं।

टी-20 इंटरनेशनल में धवन की 11वीं फिफ्टी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

धवन के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 52 रन की पारी खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 11वीं फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने लोकेश राहुल (30) के साथ 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की कर तेज शुरुआत दिलाई थी। धवन की कप्तान विराट कोहली (40) के साथ भी 39 रन की साझेदारी हुई। धवन-राहुल के आउट होने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की।

धवन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया
शिखर धवन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 63 मैच में 28.29 की औसत से 1641 रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 78 मैच में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए हैं।

प्लेयर मैच रन औसत 50 100
शिखर धवन 63 1641 28.29 11 0
सुरेश रैना 78 1605 29.18 5 1
युवराज सिंह 58 1177 28.01 8 0
गौतम गंभीर 37 932 27.41 7 0
ऋषभ पंत 28 410 20.50 2 0

वेड की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड ने फिफ्टी लगाई। वेड ने 32 बॉल पर 58 और स्मिथ ने 38 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के टी नटराजन ने 2 विकेट लिए, जबकि शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।

ओपनर वेड ने शानदार शुरुआत दी

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने डी’आर्की शॉर्ट (9) के साथ 47 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के आउट होनेके बाद स्मिथ ने एक छोर संभाला और तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मोइसेस हेनरिक्स के साथ 48 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here