भारत में 11 लाख से भी ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर इसलिए लगा प्रतिबंध

नई दिल्ली। एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर को इस वक्त बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल भारत में रिकॉर्ड 11,32,228 अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये बैन 26 अप्रैल से 25 मई के बीच किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन अकाउंट्स को बैन किया उन्होंने चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। जिसके बाद एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने इन अकाउंट्स पर कड़ा एक्शन लिया है।

वहीं माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843 अकाउंट्स पर कड़ा एक्शन लेते हुए हटा दिया है. कुल मिलाकर, ट्विटर ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 11,34,071 अकाउंट्स पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिय।

ट्विटर ने जानकारी दी है उसे भारत में यूजर्स से 518 शिकायतें प्राप्त हुई।इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं. भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीडऩ (264), घृणित आचरण (84), संवेदनशील व्यस्क सामग्री (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं। बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here