कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 100+ रन बना लिए हैं। फिलहाल शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया शुरुआती 7 ओवर में 2 विकेट गंवाए
- टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद पर डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ (0) को तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा ने पवेलियन भेजा। चमीरा ने उन्हें विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराया।
- इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन। सैमसन ने शुरुआती झटके के बाद धवन के साथ पारी को संभाला, पर वो 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हसारंगा ने आउट किया। धवन और सैमसन के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हुई।
सूर्यकुमार को 2 जीवनदान मिले
सूर्यकुमार को 10 रन से कम के निजी स्कोर पर ही पहला जीवनदान मिला। ये एक हाफ चांस था। उन्होंने कवर पर ड्राइव लगाई और वहां खड़े श्रीलंकाई फील्डर ने स्टनिंग कैच लिया, पर रिव्यू में पता चला कि ये कैच नहीं था।
इसके बाद जब वो 28 रन पर थे, तो उन्होंने लेग साइड में शॉट खेला जो मिस हिट होकर पॉइंट एरिया में गया। यहां खड़े अकिला ने फॉरवर्ड डाइव मारी, पर गेंद पहले ही जमीन पर टप्पा खा गई।
दोनों टीमें
इंडिया: शिखर धवन (कैप्टन), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका: दासुन शनाका (कैप्टन), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथ चमीरा
श्रीलंका के लिए टी-20 सीरीज एसिड टेस्ट
श्रीलंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज उसके लिए क्वालिफिकेशन राउंड से पहले एसिड टेस्ट जैसी है। श्रीलंका की टीम पिछले 20 में से 14 मैच हार चुकी है। 5 में उसे जीत मिली और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
दूसरी ओर टीम इंडिया के पास अक्टूबर में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है। टीम इंडिया पहले ही सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
वन-डे सीरीज जीतकर भारत का मनोबल बढ़ा होगा
भारतीय टीम की बात करें, तो उसका मनोबल फिलहाल बढ़ा हुआ है। टीम ने हाल ही में श्रीलंका को वन-डे सीरीज में 2-1 से हराया है। ऐसे में टी-20 सीरीज जीतकर भारत वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। टीम इंडिया ने 24 जुलाई 2019 के बाद से 27 टी-20 खेले हैं। इसमें से 18 मैचों में टीम को जीत और 6 मैचों में हार मिली। 2 मैच टाई और 1 का कोई नतीजा नहीं निकला।