भूखे पेट निकले जेलेंस्की! गुस्से से तमतमाए ट्रंप ने खाना भी नहीं पूछा

 नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच जोरदार बहस से यूक्रेन के भविष्य के लेकर सवाल उठने लगे है। जेलेंस्की और ट्रंप दोनों देशों के बीच मिनिरल डील को साइन करने के लिए एकसाथ आए थे।

Advertisement

हालात तब खराब होने शुरू हुए जब एक रिपोर्ट ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से रूस के साथ चल रही शांति वार्ता को लेकर सवाल किए. इस सवाल के जवाब में जे डी वेंस ने कहा कि वह कुटनीतिक तरीके से रूस से बात कर रहे हैं। इस पर बीच में टोकते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘जेडी आप किस कुटनीति की बात कर रहे हैं।’

इसके बाद ट्रंप और वेंस के तेवर आक्रमक हो गए। ट्रंप ने कहा कि आप ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप अलग थलग पड़ चुके हैं और हम आपको आपके हाल पर छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिका की वजह से सलामत है।

“अभी आप बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में डाल दिया है। अभी आपके पास पत्ते नहीं बचे हैं। हमारे साथ रहते हुए, आपके पास विकल्प होता है।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इसका जवाब देते हुए, “मैं ताश नहीं खेल रहा हूं।” ट्रम्प ने कहा, “आप लाखों लोगों की ज़िंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।”

इसके बाद भी ट्रंप-जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की के बहस होती चली गई और आखिरकार जेलेंस्की अपनी टीम के साथ एक अलग कमरे में चले गए।

रोस्टेड चिकन, ग्रीन सलाद…धरा रह गयाप्रोटोकॉल के मुताबिक, अलग कमरे में जाने के बाद दोनों नेताओं को फिर से मिलना था और प्रेस को संबोधित करना था और साथ लंच करना था।बता दें यूक्रेनी राष्ट्रपति और उनके डेलिगेशन के लिए ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रेम ब्रूली व्यंजन तैयार किया गया था। लेकिन उन्हें बिना भोजन किए ही व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।सीएनएन के मुताबिक, जैसे ही प्रेस सचिव के दफ्तर के बाहर यूक्रेनी गेस्ट के लिए लंच की तैयारी की जा रही थी वैसे ही विदेश मंत्री मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्टज ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से निकल जाने के लिए कह दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here