आमतौर पर सलाह दी जाती है कि लोगों को अपना वाई-फाई पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। क्योंकि इससे वाई-फाई पावर्स को क्रैक करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप ही अपने वाई-फाई वासवर्ड को भूल जाएं, तो दिक्कत हो सकती है। लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। आप दोबारा से वाई-पाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस
अगर आप एंड्रायड 10 या फिर बाद वाले वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको डिवाइस की सेटिंग्स में जाने के बाद वाइफाइ एंड नेटवर्क पर जाना होगा। यहां पर कनेक्टेड या सेव किए गए नेटवर्क के आगे गियर यानी लाक का आइकन दिखाई देगा। जिसका आपको पासवर्ड चाहिए, उस पर क्लिक करें। अब पासवर्ड शेयर करें, पर क्लिक करें। इस स्क्रीन को अनलाक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या पिन का उपयोग करें। स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा, जिसके नीचे पासवर्ड लिखा होगा।
एपल की मजबूत सिक्योरिटी के कारण यहां प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। इसके लिए मैकओएस वाले पीसी की जरूरत पड़ेगी। आइफोन की सेटिंग्स में आइक्लाउड वाले विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको की-चेन का विकल्प मिलेगा। टागल को आन कर दें। फिर सेटिंग में वापस जाएं और पर्सनल हाटस्पाट चालू करें। इससे मैक को कनेक्ट करें। स्पाटलाइट सर्च (उटऊरस्रंङ्घी) ओपन करें। यहां की-चेन एक्सेस टाइप कर एंटर दबाएं। पाप-अप विंडो में नेटवर्क की डिटेल दिखाई देगी। शो पासवर्ड पर क्लिक करें।