भूल या चोरी: टेस्ला ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर लगाया हजारों गोपनीय फाइलें चुराने का आरोप

नई दिल्ली। टेस्ला ने एक फॉर्मर सॉफ्टवेयर ऑटोमेशन इंजीनियर पर नौकरी ज्वाइन करते ही कंपनी की गोपनीय फाइलें चुराना शुरू करने का आरोप लगाया है। कंपनी के मुताबिक उसने आने के तीन दिन के बाद ही फाइलें चुराकर पर्सनल स्टोरेज एकाउंट में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया।

कंपनी ने ट्रेड सेक्रेट की चोरी वाली शिकायत में कहा है कि एलेक्स खतिलोव ने 6 जनवरी तक दो हफ्तों में कई तरह के बिजनेस फंक्शन को ऑटोमेट करने वाली 6000 से ज्यादा स्क्रिप्ट यानी कोड फाइल चुरा ली।

कंपनी ने इंजीनियर पर फाइलों के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला प्रॉपराइटरी डेटा चुराने वाले एंप्लॉयी और इंजीनियर को छीनने वाली कॉम्पिटिटर कंपनियों के खिलाफ मुकदमा रहती रहती है। कंपनी का कहना है कि खतिलोव को टेस्ला के चुनिंदा एंप्लॉयी के रूप में काम पर रखा गया था, जिनको उन फाइलों का एक्सेस था। टेस्ला का कहना है कि उन फाइलों से उसके काम का कोई लेना देना नहीं था, लेकिन मुकदमा इसलिए किया कि उसने चोरी के बारे में झूठ बोला और सबूत मिटाने की कोशिश की।

आरोपी का बयान, बस नई भर्तियों की सूचना वाली फाइल मिली थी

खतिलोव ने कहा कि टेस्ला के मुकदमा करने से उसको बड़ी हैरत हो रही है। उसने इंटरव्यू में कहा कि 28 दिसंबर को काम पर रखे जाने के बाद टेस्ला ने उसको नई भर्तियों की सूचना वाली एक फाइल भेजी। उसने उस फाइल को अपने पर्सनल ड्रॉपबॉक्स क्लाउड एकाउंट में डाल दिया ताकि बाद में पर्सनल कंप्यूटर पर चेक कर सके।

खतिलोव ने कहा, ‘मुझे किसी ने नहीं बताया कि ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करना मना है। पता नहीं वे इसको संवेदनशील सूचना क्यों बता रहे हैं। मेरी पहुंच कंपनी की किसी भी संवेदनशील सूचना तक नहीं है।’

इंजीनियर ने कहा, कंपनी को दिखाई थी ड्रॉपबॉक्स में डाली सूचना

कुछ दिन बाद खतिलोव ने कहा कि उसने सिक्योरिटी के कहने पर अपने ड्रॉपबॉक्स में मौजूद सूचना दिखाई और कंपनी के अनुरोध पर डेटा को मिटा दिया। कुछ घंटे बाद टेस्ला ने उसको बुलाकर कहा कि उसको नौकरी से निकाल दिया गया है।

इंटरव्यू की शुरुआत में डेटा मिटाने की कोशिश करने का आरोप

टेस्ला का कहना है कि जांचकर्ताओं को जब खतिलोव के पर्सनल स्टोरेज में हजारों गोपनीय फाइलें मिलीं, तो उसने कहा कि वह उनके बारे में भूल गया था और इंटरव्यू की शुरुआत में डेटा मिटाने की कोशिश की। टेस्ला ने कहा कि उसे नहीं पता कि क्या उसने पहले भी फाइलें कॉपी की थी या दूसरे लोकेशन पर भेजी थी। खतिलोव ने इंटरव्यू में कहा कि उसने वो फाइलें कहीं किसी को नहीं भेजी हैं।

टेस्ला ने चोरी हुई कोड वाली हजारों फाइलों को बहुमूल्य बताया

टेस्ला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोड उसके लिए बहुमूल्य हैं और कॉम्पिटिटर के लिए भी बहुमूल्य होंगे। उसके मुताबिक, ‘उन स्क्रिप्ट के जरिए दूसरी कंपनियों के इंजीनियर टेस्ला के प्रोसेस की रिवर्स इंजीनियरिंग करके काफी कम समय और खर्च में उसके जैसा सिस्टम बना सकते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here