मंडलायुक्त ने इमामबाड़ा-घंटाघर सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का किया निरीक्षण

– गुलाब वाटिका में टूटे हुए स्थानों सौन्दर्यीकरण कराएं अधिकारी

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को हेरीटेज बिल्डिंग इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, घंटाघर, दर्शन विलास, कोठी गुलिस्ताने इरम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारी, हुसैनाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्याें के बारे में अधिकारियों ने पूरी जानकारी दी।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि पूरे एरिया को प्लानिंग के तहत विकसित करें। साथ ही साथ पिक्चर गैलरी के सामने बने फाउंटेन के साफ-सफाई, रख-रखाव अच्छे से करें। इसके पानी की सफाई करा ले एवं इसको जल्द से जल्द चालू कराएं। इसके आसपास फूड कोड, लाइटिंग, शौचालय, मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने साइनिंग बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि बैठने के लिए सौन्दर्यीकरण के तहत अच्छे से बेंच बनवाएं और घंटाघर पर फसाद लाइटिंग अच्छे से करें। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि रूमी दरवाजा के सामने पड़े खाली मैदान को ग्रीनपार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा। तांगे स्टैण्ड को सुविधाजनक बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मंडलायुक्त ने इमामबाड़ा-घंटाघर सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि रूमी दरवाजा के सामने गुलाब वाटिका में टूटे हुए स्थानों को तत्काल संबंधित अधिकारी मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कराएं। साथ ही साथ गुलाब के नये पौधे लगवाना सुनिश्चित करें। ड्रेनेज की साफ-सफाई और उसके आस-पास के जगहों का सौन्दर्यीकरण, टूरिस्ट सुविधा बढ़ाने, नागरिक व्यवस्था बढ़ाने के लिये आवश्यक निर्देश दिए।

वहां पर उपस्थित हुसैनाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों से संवाद किया गया और कौन-कौन से कार्य किए जाने हैं इसकी जानकारी आयुक्त लखनऊ ने लिया। इसके पश्चात दर्शन निवास कोठी गुलिस्ताने इरम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी से कहा कि इन बिल्डिंगों में भी फसाड़ लाइटिंग और सौंदर्यीकरण करा लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here