मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, 18 दिन के अंदर दूसरी बार राज्यपाल से मिले योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात को प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, कमला रानी वरूण और विजय कश्यप के निधन के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल में कई जगह खाली हुए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रह जाने के मद्देनजर राजनीतिक समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जा सकता है।

27 मई को योगी ने की थी आनंदीबेन से मुलाकात
इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 मई को मुलाकात की थी। तब दोनों के बीच बैठक 50 मिनट तक चली. इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही कोरोना को लेकर मौजूदा हालातों से भी अवगत कराया था। कोरोना काल में 18 मंडल के दौरे के बाद सीएम योगी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here