मंत्री के कारण रास्ता रोका, इलाज में देरी के चलते नवजात ने तोड़ा दम

अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक नवजात की कथित तौर पर इलाज में देरी से मौत का मामला सामने आया है। बच्चे के माता-पिता ने इलाज में देरी के लिए आंध्र प्रदेश की नवनियुक्त महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ऊषा श्रीचरण के काफिले के गुजरने के लिए पुलिस के रास्ता रोकने को बताया है।

बच्चे के परिजनों ने कहा है कि वो बच्चे को ऑटो में लेकर अस्पताल जा रहे थे तो पुलिस ने मंत्री के लिए रास्ता जाम कर दिया, जिससे बच्चे की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ऊषा के विजय काफिले के लिए यातायात को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। जिससे कल्याणदुर्ग के चेर्लोपल्ली गांव की आठ महीने की बच्ची को अस्तपाल नहीं ले जाया सका और उसकी मौत हो गई।

घटना शुक्रवार देर शाम की है। घटना को लेकर आंध्र प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के नेता कलावा श्रीनिवासुलु ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने इसे एक अमानवीय घटना बताते हुए इसकी जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here