मथुरा: हंगामा करने वाले शराबी को पकड़ने गई पुलिस खुद फंसी, जानें मामला…

मथुरा। सरकार द्वारा शराब के ठेके खुलने के साथ ही मामले सामने आने लगे है। नौहझील क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी उसकी तीखी नोकझोंक हो गई। काफी देर चली बहस के बाद पुलिस उसे थाने ले जाने लगी, लेकिन इसी दौरान युवक की मां भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस से अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाने लगी। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने महिला को धक्का दे दिया जिससे महिला की मौत हो गई।

घटना से कस्बे के लोग आगबबूला हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों ने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के साथ ही पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कस्बा निवासी नरेश नाम का युवक शुक्रवार को शराब ठेके के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसी दौरान थाना नौहझील पर तैनात एक दरोगा ने युवक को हड़काते हुए थप्पड़ मार दिया। नशे में धुत युवक ने भी पुलिस से बदसलूकी कर दी। इस दौरान मौके पर काफी लोग जमा हो गए और युवक की मां गीता भी वहां आ गई। पुलिस जब उसके बेटे को थाने ले जाने लगी, तो महिला ने इसका विरोध किया। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में पुलिस ने महिला को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई।

लोगों ने महिला के शव को रखकर किया प्रदर्शन
आसपास के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, युवक को छोड़े जाने और महिला की मौत पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर एसडीएम मांट कृष्णानन्द तिवारी और सीओ रविकांत पाराशर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

अधिकारी ने कहा, जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

करीब 3 घंटे से ज्यादा चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना के सम्बंध में सीओ मांट रविकांत पराशर ने बताया कि पुलिस पर जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही मृत महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवक के शराब पीकर हंगामा करने पर पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here