मथुरा। जिले में 24 घंटे के अंतराल में 18 नए केसों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे अब तक जिले में यह कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 180 हो चुकी है।
सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि बीतीरात चार प्रवासियों सहित आठ केस कोरोना संक्रमित पॉजिटिव तथा मंगलवार सुबह महिला सहित दो लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी तथा मंगलवार शाम नगर निगम के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिनमें राया के मैन बाजार में 64 वर्षीय एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट, नगर निगम के एक 34 वर्षीय कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट, दुर्गा पूरी मथुरा में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट, अंतापाडा मथुरा से दो महिला एवं एक पुरुष की पॉजिटिव रिपोर्ट (संक्रमित के परिजन), कोसीकलां के खचेरावास में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट, बरसाना के ऊंचागांव में 30 वर्षीय एक युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। वहीं मंगलवार सुबह जमुनापार सिहोरा निवासी 54 वर्षीय महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट तथा नौहझील गाँव के आवाखेड़ा से 79 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, बीती रात चार प्रवासियों सहित आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में चौमुंहा के नरी सेमरी गांव निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से तीन की तबियत खराब हो गई। कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने से 18 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, एक अन्य महिला है। वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित गोपालगढ़ गांव निवासी एक संक्रमित टैक्सी चालक में आने से 15 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
गोवर्धन के हाथी दरवाजा क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया बीते दिनों वह दिल्ली से लौटा था। वहीं वृंदावन के राल के नौगांव निवासी तीन प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनकी उम्र 19 वर्षीय युवक, 20 वर्ष व्यक्ति, 18 वर्षीय युवक की रिपेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
अब मथुरा में कुल पॉजिटिव केस -180, ठीक हुए केस – 77, मृत्यु केस 07 है, जबकि कुल एक्टिव केस 96 है। मंगलवार दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमित लोगों के घरों के आसपास स्कैनिंग और सुरक्षा के इंतजामत किए जा रहे है। परिजनों को क्वारंटीन कर करने के साथ ही कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए किए गए हैं। वहीं सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।