लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत मंत्रियों ने विश्व मातृ दिवस पर अपनी अपनी भाषा में माँ के प्रति अपनी भावनाओं को समर्पित किया है। सभी ने अपने ‘माँ को भगवान का ही रूप’ बताया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज एक ट्वीट किया और उसमे माँ के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी माँ मेरे लिए पहली आराध्य, शिक्षक, प्रेरणा एवं बलिदान का प्रतीक है। मां का आशीर्वाद और दुलार हमेशा से मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। मैं माँ के सुखद और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूँ और मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को नमन करता हूँ।
लखनऊ में रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि माँ के समान कोई छाया नहीं, माँ के समान कोई ममता नहीं। माँ के समान कोई जीवनदाता नहीं,माँ के समान कोई आशीर्वाद नहीं। उन्होंने कहा कि माँ की ममता, प्यार, आशीर्वाद व दुलार के कारण हम हैं। माँ है तो सब कुछ है। प्रभु से प्रार्थना है कि माँ स्वस्थ व दीर्घायु रहे। माँ के श्रीचरणों मे प्रणाम है।
लखनऊ में रहने वाले दूसरे कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कम शब्दों में कहा कि ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसीलिए उसने मां को बनाया है। आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर सभी माताओं को प्रणाम है।