नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी घमासान को लेकर काफी परेशान हैं. पार्टी के सामने खड़े संकट को दूर करने की कोशिशों में वह जुटी हुई हैं. इसी वजह से पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को भी वह ज्यादा समय नहीं दे पा रही हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ उनका तनाव बढ़ता ही जा रहा है. हालात यहाँ तक पहुँच चुके हैं कि अभिषेक महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने की योजना बनाने लगे हैं. इस समस्या से निबटने के लिए ममता बनर्जी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पोस्ट का फार्मूला अपनाया जाए. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर अभिषेक बड़ी तेज़ी से आन्दोलन चला रहे हैं. ममता बनर्जी के पास खुद ही दो पोस्ट हैं. वह मुख्यमंत्री भी हैं और पार्टी की मुखिया भी. यही वजह है कि यह माना जा रहा है कि अभिषेक सीधे तौर पर ममता बनर्जी के खिलाफ ही आन्दोलन चला रहे हैं.
ममता बनर्जी जल्दी से जल्दी भतीजे के साथ तनाव दूर करना चाहती हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने अभिषेक से सीधे बात करने के बजाय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाने का फैसला किया. इस बैठक में ममता बनर्जी और अभिषेक दोनों ही रहेंगे और सीधे-सीधे मुद्दे पर बात होगी.