नई दिल्ली । लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2025 में कम से कम आठ नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, क्योंकि पिछले साल घरेलू बाजार में कंपनी ने 19,565 यूनिट की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी। बिक्री में वृद्धि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में हाई-एंड कारों की बढ़ती मांग के कारण देखी गई।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी संतोष अय्यर के अनुसार, 2025 के लिए रोडमैप साफ है और कंपनी “प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित करेगी और पूरे भारत में लग्जरी टच पॉइंट बढ़ाएगी”।
जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता अगले तीन वर्षों में भारत में 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है और इस साल के अंत तक 20 नए टच-पॉइंट लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल दूसरी तिमाही तक अपने मच-अवेटेड मॉडल ‘एएमजी जीएलई 53 कूप’ को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पिछले साल, ऑटोमेकर ने सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और सभी चार तिमाहियां “वास्तव में मजबूत” रहीं।
अय्यर के अनुसार, पिछले साल की दूसरी छमाही में मजबूत वृद्धि “हमारे इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में नए लॉन्च, लॉन्ग-व्हीलबेस ई-क्लास के कारण संभव हुई।”
इस बीच, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के ओवरऑल कार पोर्टफोलियो में ईवी की हिस्सेदारी पिछले साल 6 प्रतिशत से अधिक हो गई, जो पेनिट्रेशन में सालाना आधार पर 94 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
ऑटोमेकर ने बीते साल 2024 में एफ1 हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस अपना नया ‘एएमजी सी 63 एस ई परफोर्मेंस’ मॉडल लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है। कंपनी का उद्देश्य अपने हाई-एंड वाहनों की बिक्री को बढ़ाना है, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
लग्जरी कारों की बिक्री में वृद्धि उच्च मध्यम वर्ग की बढ़ती आय को भी दर्शाती है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रही है।
यह 1 करोड़ रुपये से अधिक आय वाले वर्ग में आयकरदाताओं की अधिक संख्या से भी दिखाई देता है।
–आईएएनएस