मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कहर जारी है। यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं लगने पर उन्होंने जांच करावाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राहत इंदौरी ने खुद मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्हें ईलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्वीटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।
सीएम शिवराज ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
शायर राहत इंदौरी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उनके स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना का दौर शुरु हो गया है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहत इंदौरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मंगलवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘ प्रसिद्ध शायर श्री राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here