नई दिल्ली: अमीरों की दौलत तेजी से बढ़ रही है और माना जा रहा है कि साल 2027 तक दुनिया को पहला ट्रिलिनेयर मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ताज सबसे पहले एलन मस्क के सिर पर सज सकता है। साल 2027 तक उनकी नेटवर्थ एक ट्रिलियन डॉलर पहुंच सकती है। अगले 10 साल में दुनिया को 10 ट्रिलिनेयर मिल सकते हैं। इसमें भारत के दो रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हो सकते हैं। यह कैल्कुलेशन 2017 से 2024 के बीच इन अरबपतियों की नेटवर्थ में आई तेजी पर आधारित है। इसके मुताबिक गौतम अडानी 2028 में ही ट्रिलिनेयर बन सकते हैं जबकि मुकेश अंबानी को उसने पांच साल बाद यह मुकाम हासिल हो सकता है।
Informa Connect Academy की एक स्टडी के मुताबिक टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स जैसी कई कंपनियों को चला रहे मस्क की नेटवर्थ सालाना 110% की औसत रफ्तार से बढ़ रही है। इसके मुताबिक 2027 तक उनकी नेटवर्थ चार गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर मस्क अभी 256 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। वहीं अडानी 103 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। अडानी 2028 में ट्रिलिनेयर बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए उनकी नेटवर्थ में सालाना औसतन 123% की तेजी जारी रहनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग और इंडोनेशिया के सबसे बड़े रईस प्राजोगो पेंगेस्तू भी 2028 तक ट्रिलिनेयर क्लब में शामिल हो सकते हैं। पेंगेस्तू अभी 29.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 61वें नंबर पर हैं। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट साल 2030 तक ट्रिलिनेयर बन सकते हैं। उसी साल फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और नाइकी को को-फाउंडर फिल नाइट भी ट्रिलिनेयर क्लब का हिस्सा बन सकते हैं। नाइट अभी 37.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 42वें स्थान पर हैं।
2033 में अंबानी और माइकल डेल इस क्लब में शामिल होंगे जबकि 2034 में स्टीव बालमर को भी इस प्रतिष्ठित क्लब की सदस्यता मिल जाएगी। भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अभी एशिया के सबसे बड़े रईस हैं और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। माइकल डेल 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अंबानी से एक स्थान नीचे 13वें नंबर पर हैं। स्टीव बालमर 151 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।