नई दिल्ली। जल्द ही LED और LCD टीवी महंगी होने वाली हैं। क्योंकि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने केंद्र सरकार ने LED और LCD टीवी कंपोनेंट्स पर 5% ड्यूटी वसूलने का फैसला किया है। यह टैक्स चिप्स, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबलीज और ग्लास बोर्ड्स जैसे टीवी कंपोनेंट्स पर लागू होगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि एलईडी और एलसीडी टेलीविजन पैनल बनाने में काम आने वाले कंपोनेंट्स के आयात पर शुक्रवार से 5% ड्यूटी लगेगी। मोदी सरकार घरेलू स्तर पर विनिर्माण में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए टैरिफ और इनसेंटिव दोनों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि ये कदम अस्थाई तौर पर उठाया गया है।
इससे पहले लगाई थी आयात पर रोक
इससे पहले सरकार ने अगस्त महीने में कलर टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दी थी। यह कदम घरेलू उत्पादन बढ़ाने और गैर-जरूरी उत्पादों के आयात में कमी लाने के मकसद से उठाया गया था।
वित्त वर्ष 2019-20 में 781 मिलियन डॉलर करीब 5836 करोड़ रुपए के कलर टीवी का आयात किया गया था। इसमें वियतनाम से 428 मिलियन डॉलर करीब 3199 करोड़ रुपए और चीन से 293 मिलियन डॉलर करीब 2190 करोड़ रुपए के कलर टीवी का आयात शामिल है। पैनासोनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा का कहना है कि इससे घरेलू उत्पादों पर सकारात्मक असर पड़ेगा और उपभोक्ताओं को हाई क्वालिटी असेम्बल्ड टीवी सेट मिलेंगे।