महाअभियान की तैयारी, वाराणसी में कल गंगा सफाई अभियान

वाराणसी। गंगा और घाटों की स्वक्षता को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी और घाटों के सफाई हेतु बड़ा आयोजन किया जा रहा हैं। DM कौशल राज शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रीष्म ऋतु में गंगा नदी का जल स्तर जब घटता है तो वह समय गंगा नदी की सफाई करने के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है। इस मौसम में गंगा नदी की सफाई का अभियान शुरू करके लगभग प्रत्येक माह गंगा नदी एवं गंगा घाटों की सफाई की जाए। कल 1600 से 1800 वॉलंटियर्स इस कार्य में लगेंगे।

9 किलोमीटर में चलेगा स्वक्षता अभियान, काशी वासी भी होंगे शामिल

कौशल राज शर्मा ने बताया इस आयोजन में गंगा नदी के 8-9 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रत्येक पांच-पांच मीटर पर 1-1 वालंटियर लगाते हुए लगभग 1600 से 1800 वॉलिंटियर लगेंगे। जो 10 मीटर गहरे गंगा नदी के चौड़ाई के क्षेत्रफल में से गंगा नदी के पानी से लाकर पूरा घाट की सीढ़ियों तक सफाई करेंगे।

कूड़े को एकत्रित करके एक सुव्यवस्थित स्थान पर रख देंगे। कूड़े का निस्तारण नगर निगम के माध्यम से उसी समय किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए यह आवश्यक है कि इस अभियान में सभी लोगों की भागीदारी इस कार्य में हो, ताकि सभी लोग अपना जुड़ाव गंगा नदी से कर सकें।

उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कार्य नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा भी किया जा सकता है, परंतु लोगों की भावना को सीधे पर्यावरण की शुद्धता से जोड़ने हेतु इसे जन-सहभागिता से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। 7 मार्च को प्रातः 7 से 8 तक एक घंटे गंगा नदी की सफाई अभियान चलेगा। वॉलंटियर्स की टीमों को निगरानी सुपरवाइज़र करेंगे। सफाई के दौरान गंगा नदी की स्वच्छता हेतु एक शपथ भी लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here