महाराष्ट्र में अखिलेश यादव ने इन 4 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. सभी पार्टियां सीट को लेकर गठबंधन के साथ तालमेल बैठाने में जुटी हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच, महाविकास अघाड़ी (MVA) से सीटों को लेकर बातचीत के बीच समाजवादी पार्टी ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

सपा सांसद ने क्या कहा?

वहीं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा मालेगांव PDA जनसभा से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अब तक सपा के 4 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी और मालेगांव से शाने हिंद का नाम शामिल है.

उन्होंने कहा सपा की महाविकास आघाड़ी से मांग सिर्फ उन्हीं सीटों की है जिसपर सपा मजबूत है और चुनकर आने की ताकत रखती है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की महाविकास आघाड़ी के नेताओं से बात जारी है और जल्द ही सपा के अन्य सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.

बता दें महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महा विकास आघाड़ी के बीच 258 सीटों पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, अभी भी 30 के करीब ऐसी सीटें हैं, जिन पर तीनों पार्टियों के बीच में कोई सहमति नहीं बन पाई है. MVA में कांग्रेस, शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी और उद्धव गुट की शिवसेना-यूबीटी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here