सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक गांव की महिला अपने बेटे के शव को सऊदी अरब से मंगाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। शव को भिजवाने के लिए ढाई लाख की मांग की जा रही है। उसने सांसद मेनका गांधी सहित जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई है।
जिले के कूरेभार के निकट भरथीपुर गांव निवासी तकदिरुन निशा ने रविवार को आपबीती बताई। कहा कि पति की मौत उस समय हो गयी जब दिलावर की उम्र पांच साल की थी। मायके वाले ने थोड़ी जगह दी है। उसी जगह अपना आशियाना बनाकर रहती हूं। चार साल से बेटे का मुंह नहीं देखा। आँख में आंसू लिए दिलावर की माँ की बस यही अंतिम इच्छा है कि कभी कुछ कमा के नहीं दिया। अब शव मिल जाय तो हम अपने हिन्दुस्तान की मिट्टी में दफन तो कर सके।
शव भिजवाने के लिए ढाई लाख की मांग
बताया कि दिलावर (38) पुत्र स्व. जान मोहम्मद करीब चार साल पहले सऊदी गया था। वहां रियाद निवासी एमएनजे कहतानी नामक शेख के यहां घरेलू नौकर का काम करता था। रमजान के महीने में 4 मई की शाम को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। तकदीरुन निशा ने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक के जरिए विदेश मंत्री को पत्र लिखकर बेटे का शव स्वदेश मंगवाने की गुहार लगाई थी।
विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेद्दा दूतावास (सऊदी अरब) को शव भेजवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया। तकदीरुन का कहना है कि सऊदी अरब दूतावास का एक अधिकारी उनसे ढाई लाख रुपये (12 हजार रियाल) मांग रहा है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी सी. इंदुमती से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम ने कायर्वाही का भरोसा दिलाया है।