टीम इंडिया के सबसे कूल क्रिकेटर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी कैसे इतना कूल रहते हैं, इस पर उनका जवाब सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे। पत्नी साक्षी धौनी की बेस्ट फ्रेंड पूर्णा पटेल की शादी के फंक्शन के दौरान धौनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। संगीत फंक्शन के दिन धौनी सिंगर राहुल वैद्य के साथ बाथरूम में बैठे हुए हैं और राहुल ने उनका वीडियो बना डाला।
Advertisement
इस वीडियो में राहुल ने धौनी से जब पूछा कि वो इतने कूल कैसे रहते हैं, तो धौनी ने हंसकर एक और सवाल दाग दिया कि बाथरूम में कैसे इतना कूल। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूूब शेयर किया जा रहा है। पूर्णा पटेल और नमित सोनी की शादी में धौनी पत्नी साक्षी और जिवा के साथ पहुंचे। संगीत फंक्शन में धौनी ऑलिव ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए।