बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों को अपना दिवाना बना चुकी हैं। जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के फिल्म के रीमेक में काम करना चाहती है। जाह्नवी कपूर अपनी दिवंगत मां और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीदेवी के अद्भुत डांस स्टाइल से काफी प्रभावित हैं और एक दिन बड़े पर्दे पर उनके गीतों को फिर से बनाना पसंद करेगी। हाल में एक शो के लिए लॉकडाउन इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी के डांस के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि वह एक दिन श्रीदेवी के गाने को रिक्रिएट करके फिर से बड़े पर्दे पर लाना चाहती हैं।
जाह्नवी कपूर ने कहा कि डांस को लेकर मां ने कहा था कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि डांस करते समय इसे पूरी तरह से आनंद लें। मैं एक समारोह को एक बच्चे के रूप में याद करती हूं जहां मैंने एक लंबे समय के बाद मां को देखा था। मुझे अभी भी याद है कि वह घर पर हॉल में डांस का रिर्हसल कर रही थी। मैं उन्हें स्टेज पर इतनी खूबसूरती से परफॉर्म करते देख हैरान थी। यह कुछ भी नहीं था जो मैंने घर पर देखा था।
जाह्नवी कपूर ने कहा कि अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मुझे ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘काटे नहीं कटते ये दिन ये रात’ और ‘चांदनी’ के गाने को फिर से बनाना अच्छा लगेगा। बॉलीवुड की दिग्गल अभिनेत्री श्रीदेवी फिल्मों में अपनी बहेतरीन एक्टिंग और डांसिंग के लिए काफी फेमस थी। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चांदनी’, ‘नगीना’, ‘चालबाज’ आदि फिल्मों में डांस से सभी को प्रभावित किया था। आज भी लोग उनके एक्टिंग और डांस के कायल हैं।
लॉकडाउन में इन दिनों जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ घर पर हैं। जाह्नवी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाह्नवी के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘रूही अफजाना’ और ‘दोस्ताना 2’ शामिल हैं। ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल वार में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह करण जौहर की ऐतिहासिक फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी।