माफिया गैंगस्टर बाप-बेटों की 2.79 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 9 बैंक खाते सीज

आगरा। आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले माफिया गैंगस्टर बाप-बेटों की 2.79 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। इतना ही नहीं कार्रवाई में उनके 9 बैंक खाते, 3 मकान और 5 वाहन भी सीज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक छत्ता थाना क्षेत्र में पंडित पातीराम गली निवासी मेहराजुद्दीन उर्फ मेराज उर्फ मनोज अपने बेटे शानू और निक्की नकली मोबिल ऑयल बनाने का अवैध कारोबार करते थे। इसी मामले में इन बाप-बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रावाई की गई है। कार्रवाई थाना एत्माउददौला में की गई।

Advertisement

माफिया गैंगस्टर बाप-बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विकास कुमार  ने कहा कि मोबिल ऑयल का अवैध कारोबार करने वाले बाप-बेटों की 2.79 करोड़ की अर्जित संपत्ति, मकान, स्कूटी सहित नौ बैंक एकाउंट जब्त किए गए हैं। एसपी सिटी के साथ जिला प्रशासन की टीम ने थाना छत्ता स्थित पंडित पातीराम गली निवासी मेहराजुद्दीन के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए मुनादी कराई।

बता दें कि तेल माफिया और उसके दोनों बेटे आगरा में चर्चित हैं। वहीं एसपी सिटी ने कहा कि अवैध रूप से पैसा कमाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बनाने का काम सालों से चलता रहा है। बीते साल भी पुलिस ने सख्ती की थी। तत्कालीन सीओ विकास जायसवाल ने इन लोगों पर शिकंजा कसा था। पुलिस की सख्ती के बाद तेल माफियाओं ने आस – पास के क्षेत्रों में अपने ठिकाने बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here