लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस, सपा हो या फिर भाजपा सभी ने पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने दिया। उन्होंने कहा है कि बसपा चाहती है कि नए डीजीपी को भाजपा स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने का मौका दे। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में बसपा को छोड़कर अन्य पार्टियों ने पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने दिया।
इनका घोर दुरुपयोग किए जाने से ये सभी सरकारें यहां की जनता को कानून का राज देने में विफल रही हैं। बसपा के शासनकाल में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम करने की छूट दी गई। कानून तोड़ने पर पार्टी के एमपी को भी जेल भेजा गया। अतः भाजपा नए डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित। इससे यह साबित होता है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव में उलझकर जनहित व जनकल्याण की जिम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है।
इसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी। पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहां के लोगों की भलाई इसी में है कि वे कांग्रेस सरकार से मुक्ति पाएं और शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनवाएं।