लखनऊ। बसपा प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने गुरुवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा, यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय नहीं बढ़ी है। यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने संबंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इसे साबित कर रहे हैं। भाजपा के विकास के दावे हवा हवाई और जुमलेबाजी हैं। यह तब है जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह भाजपा की सरकार है।
Advertisement
बसपा प्रमुख ने आगे कहा, चुनाव के पहले लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन भाजपा की इस नीति का पर्दाफाश हो चुका है और लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
मायावती ने लगातार दो पोस्ट किए
- पुराने संकीर्ण मुद्दों पर भाजपा: यूपी चुनाव से पहले यहां भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश हो गया है। अब भाजपा द्वारा धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे कई विवाद आदि के बढ़ने की वजह से भाजपा पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है। लेकिन लोग फिर से इनके छलावे आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है।
- भाजपा की सच्चाई सबके सामने: भाजपा की डबल इंजन की सरकार की सच्चाई सबको मालूम हो गई है। बसपा प्रमुख ने कहां, विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का पता चल गया। भाजपा के विकास के दावे की सच्चाई केंद्र सरकार की 7 साल के और यूपी सरकार के साढ़े चार साल में हवा हवाई जुमलेबाजी ही रही।