लखनऊ। बुआ व पार्टी सुप्रीमो से जिम्मेदारी मिलने के बाद जिस अंदाज में भतीजे आकाश आनंद सक्रिय हुए हैं उसका सीधा संकेत अब यह निकाला जाने लगा है कि बसपा में मायावती के साथ अब आकाश आनंद ही पार्टी का बड़ा चेहरा होंगे। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर कहा है कि वह दो माह तक अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और पार्टी के लोगों मिलकर सुझाव लेंगे।
मायावती विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार के बाद संगठन को नए सिरे से तैयार कर रही हैं। उन्होंने सबसे अहम जिम्मेदारी भतीजे आकाश को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर की सौंपी है। वह सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे और उनके सुझाव पर काम करेंगे। उन्हें जो जिम्मेदारियां मिली हैं अब वह जमीन पर दिखने लगी हैं।
उनका यह ट्वीट कि अगले दो महीने तक मैं देश के अलग-अलग राज्यों में आपके बीच समय बीताऊंगा। पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थकों से मिलना चाहता हूं, आपकी बात को सुनना चाहता हूं। आप सभी से मिले सुझावों को अमल में लाया जाएगा।
दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि यूपी में वे पार्टी छोड़ कर जाने वालों को साथ लाने का प्रयास भी करेंगे। चर्चाओं में यह भी है कि कुछ पुराने नेताओं से उनकी बातचीत हुई है। आकाश लखनऊ के बाद दिल्ली में पार्टी के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
केंद्रीय कार्यालय में राजस्थान विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर बैठकें भी कर चुके हैं। आकाश युवा हैं और विदेश से पढ़कर आएं हैं। युवा और शिक्षित होने के चलते बसपा एक ओर उन्हें सपा मुखिया अखिलेश यादव के मुकाबले उतारना चाहती है तो दूसरी ओर अपने काडर वोट को भी संदेश देने की कोशिश है।