मायावती ने बताया-आकाश आनंद को सभी पदों से क्यों हटाया ?

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल उन्होंने अपने भतीजे को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाने का फैसला किया है।

Advertisement

इतना ही नहीं उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को लेकर सारी स्थितियों को साफ करते हुए कहा है कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा।

मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहित आल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की साथ अहम बैठक की और उसके बाद इसका ऐलान किया है।

उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पद से हटाने का फैसला किया। वहीं अब उन्होंने अब आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही दोनों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।

मायावती ने कहा कि ऐसे में पार्टी के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं। जिन्होंने आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया है. अब इसके स्थान पर पूर्व की तरह ही आनंद कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे।

जहाँ तक इस मामले में  आकाश आनन्द का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि शोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है तो यह सब भी अब हमें काफी गम्भीरता से देखना होगा जो अभी तक कतई भी Positive नहीं लग रहा है।

ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेवारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इसका ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेवार है तथा जिराने पार्टी को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ आकाश आनन्द के पोलिटिकल कैरियर को भी खराब कर दिया है।

और अब इसके स्थान पर पूर्व की तरह ही आनन्द कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे और यह पहले की तरह ही अभी भी मेरे लखनऊ व बाहर दौरे के दौरान् पार्टी का सभी कार्य करते रहते है जिसने अभी तक किसी भी मामले में मुझे निराश नहीं किया है अर्थात् इन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट को अभी तक कोई भी नुकसान नहीं पहुँचाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here