माया के भाषण से पहले प्रेस रिलीज तैयार: राहुल, प्रियंका और योगी…

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ के आशियाना में रैली कर रही हैं। मायावती की रैली करीब 1:00 बजे शुरू होगी लेकिन पार्टी की तरफ से पहले ही प्रेस रिलीज जारी कर दिया गया। इसको बहुजन समाज पार्टी के तमाम ग्रुप पर डाला गया हालांकि कुछ ग्रुप से इसको डिलीट भी कर दिया गया संत रविदास जयंती के अवसर पर मायावती बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाली हैं। मायावती राहुल, प्रियंका और योगी आदित्यनाथ के बनारस जाने के कार्यक्रम को नाटक करार दिया है।

मायावती अपना भाषण पढ़ के बोलती हैं। ऐसे में बीएसपी की तरफ से रिलीज पहले ही बना ली गई है। पार्टी से जुड़े कई ग्रुप पर पहले इसको डाल दिया गया और उसके बाद गलती लगी तो डिलीट किया गया। पार्टी की तरफ से जारी बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि संत रविदास जयंती के अवसर मायावती एक बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर दिखेंगी।

मायावती दोपहर दो बजे कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू करेंगी। लेकिन कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया है और मायावती करीब 2 घंटे बाद आएंगी। उनके आने के पहले ही बसपा की ओर से संत रविदास की जयंती पर बयान जारी कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि मायावती इसी बयान को पढेंगी और यह पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रेस रिलीज काफी पहले जारी कर दी गई है।

अनदेखी करने वाले नेता माथा टेकते है

बुधवार को बनारस में सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंजाब के सीएम माथा टेकने पहुंचे हैं। मायावती इसको लेकर भी हमलावर होंगी। उनका कहना है कि हमेशा रविदास के उप देशों की अनदेखी करने वाले नेता उनको माथा टेकते हैं। जबकि सरकारों ने उनको भूला दिया है। उनका उपदेश मानकर सरकारें करोड़ों गरीबों का असली भला कर सकती है लेकिन उसको भूला दिया गया है।

बीएसपी का बयान
बीएसपी का बयान

भदोही को संत रविदास जिला बनाया

मायावती के शासन काल में भदोही को जिला मुख्यालय बनाकर इसका नाम संत रविदास जिला किया गया था। लेकिन सपा सरकार में इसको भदोही कर दिया। अब बसपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद भी पुराना नाम नहीं दिया गया। ऐसे में यह बात साफ है कि दोनों ही दलों को रविदास से कोई लेना देना नहीं है। आरोप लगाया है कि जातिवाद और राजनीतिक दुश्मनी के कारण नाम बदला गया था। बीजेपी सरकार में आज के दिन होने वाली छुट्‌टी को भी कैलंडर से हटा दिया गया है।

योगी – प्रियंका और राहुल का बनारस जाना नाटक

बीएसपी ने आरोप लगाया है कि यह दल वोट के स्वार्थ की राजनीति करते हैं। उनकी पार्टी के स्थापना से पहले यह दल केवल स्वार्थ के लिए जुड़े हुए थें। अब भी केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। लेकिन बीएसपी के नेतृत्व में इस समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। बताया कि बीएसपी और बीजेपी के लोग जन्मदिन के दिन उनके जन्म स्थली पर जाकर तरह – तरह के नाटक करते हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बनारस गए हुए हैं। बीएसपी ने बिना नाम लिए इसको नाटक बता दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here