मारुति ने मानेसर संयंत्र में शुरू किया परिचालन, एक शिफ्ट में होगा काम

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी  कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने हरियाणा के मानेसर संयंत्र में फिर से  परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के  दौरान इस संयंत्र में लगभग 40 दिनों से काम बंद  था। देशव्‍यापी बंद में कंपनी ने मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया था।

Advertisement

एमएसआई के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा कि मानेसर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार आज तैयार होगी। उन्होंने कहा कि इस वक्‍त 75 फीसदी कर्मचारियों के साथ एकल पारी के आधार पर परिचालन किया जा  रहा है। भार्गव ने गुरुग्राम संयंत्र शुरू होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा  कि वहां काम शुरू होगा, लेकिन अभी नहीं।

उल्‍लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल को मारुति सुजुकी को मानेसर विनिर्माण संयंत्र फिर शुरू करने की अनुमति दी थी, लेकिन कंपनी ने कहा था  कि वह तभी परिचालन शुरू करेगी, जब उत्पादन की निरंतरता और वाहनों की बिक्री संभव होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here