मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने के साथ दिए जाएंगे 10 रुपये में दो मास्क

लखनऊ। कोरोना का संक्रमण रोकने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गुरुवार को लोकभवन में वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में कहा कि मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों का चालान करने के साथ ही, उन्हें उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराए जाएं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मास्क का इस्तेमाल न करने पर लोगों से 100 रुपये का चालान नियमों के मुताबिक लिया जा रहा है। वहीं अब यह व्यवस्था की गई है कि उन लोगों को दो मास्क 05-05 रुपये में भी दिये जायेंगे।
वहीं उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक सुजीत कुमार के मुताबिक ये मास्क स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हैं। एक मास्क की कीमत 13.50 रुपये है। प्रति मास्क 8.50 रुपये की सब्सिडी मिशन द्वारा समूहों को दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि जनपदों के उपायुक्त स्वतः रोजगार-परियोजना निदेशक-डीडीओ (डीसीएनआरएलएम-चार्ज) को इसके लिए जरूरी निर्देश दिये गये हैं। मिशन निदेशक ने सभी जनपदों में एक हजार-एक हजार मास्क देने को कहा है। कम होने पर और मास्क जनपदों को भेजे जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसमें पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here