खानपुर(बुलंदशहर)। खानपुर क्षेत्र के गांव ढलना में शनिवार सुबह लिपाई के लिए गांव की ही एक खदान में मिट्टी की खुदाई करते समय ढांग गिरने से बच्ची, किशोरी और एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
गांव ढलना निवासी मीनाक्षी (25 वर्ष), कविता (17 वर्ष) व दीपांशी (12 वर्ष) निवासी गांव तिमरपुर शनिवार को अपने साथियों के साथ ढलना में रघुनाथपुर रोड स्थित खदान से लिपाई के लिए मिट्टी की खुदाई करने गई थीं।
खुदाई के दौरान ही मिट्टी की ढांग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें तीनों दब गई। मौके पर मौजूद शिवानी नामक युवती ने ढांग गिरते ही शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और मिट्टी हटानी शुरू कर दी। सूचना पाकर एसडीएम सुभाष सिंह व क्षेत्राधिकारी अलका सिंह खानपुर व नरसेना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
एक घंटे की मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे एक महिला व दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बुलंदशहर के एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि मिट्टी की खुदाई करते समय ढांग गिरने के कारण दो बच्चियों समेत एक महिला की मौत हो गई। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी कर ऐसी ढांगों को गिराने के लिए निर्देशित किया जाएगा।